सास अपनी बहू से परेशान थी, क्योंकि वो कोई काम नहीं करती थी
एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की,
‘कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाउंगी और
तुम मुझे टोकना कि लाओ मां मैं कर देता हूं।
इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी।’
सुबह जैसे ही मां झाड़ू लगाने लगी…
बेटा: लाओ मां मैं कर देता हूं
बहू: अरे, इसमें झगड़ने की क्या बात है,
एक दिन में लगाएं और एक दिन तुम लगा लेना।
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे…
टोलू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया।
मोलू- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं।
मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना…
सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगी।
टोलू- एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया।
मोलू- क्या?
टोलू- धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं।
मान लो कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना…
सुन भी लिया तो किसी को कैसे बताएंगी।