बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना
कुछ दिन बाद
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र
तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो
दे जूते…..दे चप्पल!
पड़ोसी- माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर क्यों आ- जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?
बूढ़ी औरत- नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है
उसमें बाबाजी कह रहे हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो
बूढ़ी औरत- नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है
उसमें बाबाजी कह रहे हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो