Dhaakad : कंगना ने धाकड़ के प्रमोशन के दौरान नहीं दिया कोई कंट्रोवर्शियल बयान
Share This Post
कंगना की धाकड़ पर सभी की नजर
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : कंगना रनौत और उनके किस्से, शायद ही बॉलीवुड उन्हे कभी भूल पाएगा | कंगना अक्सर कंट्रोवर्सीस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना के बयान आए दिन मीडिया में छाए रहते हैं। कंगना की फिल्म के साथ हर बार कोई न कोई कंट्रोवर्सी जुड़ ही जाती है जिससे फिल्म को काफी नुकसान पहुंचता है।
बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई पिछली फिल्में
ठीक इस बार भी वैसे ही हुआ, कंगना की फिल्म धाकड़ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। कंगना को अपनी फिल्म से बहुत उम्मीद है। कंगना की पिछली फिल्में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी इसलिए इस बार कंगना अपनी फिल्म को लेकर काफी सीरियस है और कोई कंट्रोवर्सी में नहीं फंसना चाहती हैं।
सबसे पॉपुलर कांट्रवर्सी : 1947 में हमें जो आजादी मिली वह एक ‘भीख’ थी
कंगना ने एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू में बयान दिया था कि 1947 में हमें जो आजादी मिली वह एक ‘भीख’ थी 2014 में भारत के नागरिकों को असली आजादी मिली।’। इस बयाम पर बाद में बहुत हल्ला भी हुआ था। कंगना के इस बयान को लोगों ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियो का अपमान बताया था।
ऋतिक रोशन के साथ ‘रिलेशनशिप’ की खबरें
2013 में, रनौत ने कहा था कि ऋतिक और वे रिलेशनशिप में थे जब वे किृष ( Krrish) की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि ऋतिक ने इस बात से साफ इनकार किया है।