Kashi Vishwanath-ज्ञानवापी,ताजमहल और अब दिल्ली का कुतुबमीनार
Share This Post
अभी थमा नहीं ज्ञानवापी मस्जिद मामला – Kashi Vishwanath
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : Varanasi स्थित ज्ञानवापी मस्जिद ( Gyanvapi Mosque ) का विवाद अभी गरमाया हुआ है | अभी विवाद थोड़ा शांत हुआ ही था के अब मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि के परिसर में स्थित मस्जिद के भी सर्वे कराए जाने की याचिका अदालत पहुंच गई है। उधर ताजमहल ( Tajmahal ) के भी शिव मंदिर तेजो महालया होने के दावे को लेकर याचिका दायर की गई है।
कुतुब मीनार ( Qutub Minar ) के नाम को बदलने की मांग – Kashi Vishwanath
Delhi News….
कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa )का पाठ करते हुए इसका नाम बदलकर विष्णु स्तंभ किए जाने की मांग की। भारत ( India ) में मंदिर-मस्जिद से जुड़ा विवाद नया नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की हुई, जो 2019 में सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) के आदेश के बाद थम गया।
शाही ईदगाह मस्जिद, मथुरा, उत्तर प्रदेश – Uttar Pradesh- Kashi Vishwanath
Mathura Latest News….शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा ( Mathura ) शहर में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से सटी हुई है। इस स्थल को हिंदू ( Hinduism ) धर्म में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली माना जाता है। माना जाता है कि औरंगजेब ( Aurangzeb ) ने श्रीकृष्ण जन्म स्थली पर बने प्राचीन केशवनाथ मंदिर ( Keshav Nath Temple ) को नष्ट करके उसी जगह 1669-70 में शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया था।