नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- आज देशभर में सावन शिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही शिव भक्तों को मंदिरों में जाने का तांता लगा हुआ था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के विभिन्न राज्यों के हरिद्वार पहुंचे लाखों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। श्रावण शिवरात्रि का त्योहार अत्यधिक शुभ माना जाता है। सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने से पूरे माह की पूजा का फल करने के समान पुण्य मिल जाता है।
बाढ़, बरसात व खराब मौसम में भी नहीं टूटी आस्था
बाढ़, बरसात, टूटे रास्ते व खराब मौसम में भी शिव भक्तों को हरिद्वार से कावड़ लाने को नहीं रोक पाए। शिव भक्तों के बुलंद हौसलों ने उन्हें मंजिल तक पहुंचा ही दिया। शिव भक्तों ने विकट परिस्थितियों में भी अपनी कावड़ यात्रा पूरी और अपनी मान्यता के अनुसार हरिद्वार से लेकर लाया गया पवित्र जल शिवलिंग पर चढ़ाया।
सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है इन तिथियों पर भोलेनाथ की पूजा-उपासना और उपाय करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है और हर तरह की मनोकामना की पूर्ति होती है। सावन शिवरात्रि व्रत आज 15 जुलाई को है। श्रावण शिवरात्रि का अत्यधिक महत्व है और यह दिन पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित है।
बच्चे, बूढ़े और जवान सब ने चढ़ाया जल
आज के दिन शिवभक्त हरिद्वार से कावड़ में पवित्र जल लेकर पैदल चलते हुए अपने-अपने मान्यता के मंदिरों में जाते हैं शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाते हैं, इसके बादअन्य श्रद्धालु बच्चे, महिला, बूढ़े-जवान सब जल चढ़ाते हैं और शिव शंकर का आशीर्वाद पाते हैं।