केजरीवाल सरकार ने हर तबके का ख्याल रखा है :- विधायक शिवचरण गोयल
Share This Post
“आपका विधायक आपके बीच” कार्यक्रम की पहल
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकसित दिल्ली मॉडल को साकार करते हुए। आपका विधायक आपके बीच अभियान के तहत सी ब्लॉक कर्मपुरा व सी ब्लॉक न्यू मोती नगर में सभी निवासियों के साथ बैठक कर उनकी क्षेत्र सम्बंधित समस्याओं को सुना और साथ ही साथ सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश देकर कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
दिल्ली के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी
सभी को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि केजरीवाल सरकार हर तबके का ख्याल कर रही है | आज दिल्ली का चौतरफा विकास हो रहा है | सरकार ने सरकारी सिस्टम को इतना सरल बना दिया है कि आप घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है | इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। कार्यक्रम में मोती नगर विधानसभा के सभी कर्मठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।