50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : तीन साल तक डेटिंग,रोमांस,घूमना और प्यार भरे पल बिताने के बाद बी-टाउन का सबसे चहेता और स्टार कपल या कहें ‘शेरशाह’ कपल आज आखिरकार शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। पिछले दो दिनों से राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में चल रही सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्मों के बाद आज यानी 7 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे।
परिवारों के सहित इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं :
स्टार कपल की शादी का हिस्सा बनने के लिए दोनों के परिवारों के सहित इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं। इनमें करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर, ईशा अंबानी तक का नाम शामिल है। चलिए आपको शादी से जुड़ी हर अपडेट से रूबरू कराते हैं.
सिद्धार्थ-कियारा ने शादी में खर्च किए इतने करोड़ :
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वेन्यू सूर्यगढ़ पैलेस शाही शादियों के लिए जाना जाता है। इसका एक दिन का खर्चा तकरीबन 1.20 करोड़ रुपए का आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में छह करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगने वाली है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वेन्यू सूर्यगढ़ पैलेस शाही शादियों के लिए जाना जाता है। इसका एक दिन का खर्चा तकरीबन 1.20 करोड़ रुपए का आता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में छह करोड़ से भी ज्यादा की लागत लगने वाली है।
संगीत में घरवालों ने मचाया धमाल :
बीती रात रखी गई संगीत सेरेमनी में कियारा के घरवालों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की फैमिली ने ‘गोरी नाल’, ‘रंगी सारी’, ‘रांझा’, ‘मन भरेया’ और ‘तेरा बन जाऊंगा’ जैसे कई हिट गानों पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी थी।
बीती रात रखी गई संगीत सेरेमनी में कियारा के घरवालों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की फैमिली ने ‘गोरी नाल’, ‘रंगी सारी’, ‘रांझा’, ‘मन भरेया’ और ‘तेरा बन जाऊंगा’ जैसे कई हिट गानों पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी थी।
यह होगा सिड-कियारा की शादी का पूरा शेड्यूल
आज कपल द्वारा सूर्यगढ़ पैलेस के कोर्टयार्ड में लंच का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शादी होगी। शादी के सेलिब्रेशन के बाद रिसेप्शन का आयोजन सूर्यगढ़ पैलेस के लॉन में किया जाएगा।