You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

“Kolkata Doctor-Rape Case: पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं ममता, कहा- अगर रविवार तक पुलिस नहीं सुलझाती मामला तो CBI को सौंपेंगे जांच”

Share This Post

**कोलकाता डॉक्टर-रेप केस पर ममता बनर्जी का बयान: पुलिस रविवार तक मामला सुलझाने में असफल तो CBI को सौंपेंगे जांच**

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के कथित बलात्कार-हत्या मामले पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है, और जो भी इसमें शामिल है, उसे तुरंत सज़ा मिलनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि “हम चाहते हैं कि इस मामले की सुनवाई तेज़ हो ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आए। मैं हैरान हूँ कि अस्पताल में नर्सें और सुरक्षा होने के बावजूद यह घटना घटी। मैंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि पीड़ित के माता-पिता ने भी कहा है कि इसमें अंदर से कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। “हमने इस अस्पताल से प्रिंसिपल, MSVP, HOD और ASP को हटा दिया है। मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, वीडियो विभाग, और फोरेंसिक विभाग को तैनात किया गया है।”

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि “अगर कोलकाता पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रहती है, तो हम इसे CBI को सौंप देंगे।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल की उस महिला चिकित्सक के घर जाकर उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसका शव अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

बनर्जी दोपहर को परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के घर पहुंचीं और उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बातचीत की। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में शुक्रवार सुबह महिला चिकित्सक का शव मिला था, जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *