Lakhimpur Kheri Violence : राज्यपाल ने जांच के लिए गठित किया आयोग, मुख्यालय बनेगा लखीमपुर में
Share This Post
राज्यपाल ने रिटायर्ड जज को सौंपी कमान
न्यूज डेस्क : रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला दिन-प्रतिदिन पेचीदा होता है | इस मामले को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने हिंसा की जांच के लिए आयोग का गठन किया | इलाहाबाद हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जांच आयोग की अध्यक्षता करेंगे |
लखीमपुर में ही बनेगा आयोग का मुख्यालय
सरकार ने इस मामले में एक अधिसूचना जारी की है | जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को एकल सदस्यीय जांच आयोग (जिसका मुख्यालय लखीमपुर खीरी में होगा) के रूप में नियुक्त करते हैं |
2 महीने में पूरी होनी चाहिए जांच
अधिसूचना में आगे कहा गया है कि राज्यपाल की राय है कि जांच की प्रकृति और मामले की अन्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना जरूरी है | जांच आयोग को अधिसूचना जारी किए जाने से 2 महीने की अवधि के भीतर अपनी जांच पूरी करनी होगी. इसकी अवधि में किसी प्रकार का बदलाव शासन की ओर से किया जाएगा |