नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : सावन के महीने में आमतौर पर 30 दिन होते हैं लेकिन इस बार सावन पूरे 2 महीने का होने वाला है. सावन के दिनों की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस महीने को अत्यधिक पावन माना जाता है और इस दौरान भगवान शिव की विशेष पूजा होती है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. जिसके चलते इस व्रत की अत्यधिक मान्यता होती है. सावन के महीने में किस-किस दिन सोमवार पड़ेंगे और कौन से व्रत-त्योहार रखे जाने हैं, जानिए यहां….
सावन सोमवार की तिथि
सावन का पहला सोमवार – 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार – 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार – 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार – 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार – 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार – 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार – 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार – 28 अगस्तअधिक मास के सावन सोमवार
अधिक मास में 4 सावन सोमवार पड़ने वाले हैं. इनमें 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त और 14 अगस्त के सोमवार व्रत शामिल हैं.
सावन का दूसरा सोमवार – 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार – 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार – 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार – 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार – 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार – 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार – 28 अगस्तअधिक मास के सावन सोमवार
अधिक मास में 4 सावन सोमवार पड़ने वाले हैं. इनमें 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त और 14 अगस्त के सोमवार व्रत शामिल हैं.
सावन में शिवरात्रि
पहली सावन शिवरात्रि – 15 जुलाई, शनिवार
दूसरी सावन शिवरात्रि – 14 अगस्त, सोमवार
सावन में प्रदोष व्रत
पहला प्रदोष व्रत – 14 जुलाई, शुक्रवार
दूसरा प्रदोष व्रत – 30 जुलाई, रविवार
तीसरा प्रदोष व्रत – 13 अगस्त, रविवार
चौथा प्रदोष व्रत – 28 अगस्त, सोमवार
सावन में मंगला गौरी व्रत
पहला मंगला गौरी व्रत – 4 जुलाई
दूसरा मंगला गौरी व्रत – 11 जुलाई
तीसरा मंगला गौरी व्रत – 18 जुलाई
चौथा मंगला गौरी व्रत – 25 जुलाई
पांचवा मंगला गौरी व्रत – 1 अगस्त
छठा मंगला गौरी व्रत – 8 अगस्त
सातवां मंगला गौरी व्रत – 15 अगस्त
आठवां मंगला गौरी व्रत – 22 अगस्त
नौवा मंगला गौरी व्रत – 29 अगस्त