नई दिल्ली : देश का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला हॉस्पिटल एम्स अब लिवर ट्रांसप्लांट के मामले में भी आगे निकल रहा है। एम्स में पिछले कुछ महीनों में 4 लिवर ट्रांसप्लांट हुए हैं।
एम्स में अब आधे से भी कम खर्च में हो पाएगा लिवर ट्रांसप्लांट
आपको यह बात सुनकर हैरानी होगी कि जो लीवर प्राइवेट हॉस्पिटल ट्रां सप्लांट किए जाते हैं उन पर मोटी रकम खर्च होती हैं, लगभग 30 से 40 लाख के बीच। लेकिन एम्स में लिवर ट्रांसप्लांट पर मात्र 11 से 14 लाख के बीच खर्च हुआ है। अब एम्स में आधे से भी कम खर्च में लिवर ट्रांसप्लांट कराया जासकेगा।