You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Manish Sisodia wrote an emotional letter to his supporters from jail

मनीष सिसोदिया ने जेल से समर्थकों के लिए भावुक होकर लिखी चिट्ठी

Share This Post

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया जेल में हैं। तिहाड़ जेल से ही उन्होंने अपनी विधानसभा पटपटगंज कि जनता के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने जनता से कहा है कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे। उन्होंने लिखा कि बीते एक साल में सभी की याद आई और सभी ने मिलकर ईमानदारी से काम किया है। आजादी के समय एक लड़ाई लड़ी गई थी, वैसी ही लड़ाई अब अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ी जा रही है।

इस पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि अंग्रेजों की तानाशाही के बाद ही आजादी का सपना सच हो पाया। वैसे ही आम आदमी पार्टी का सपना है कि हर बच्चे को अच्छी और उच्च शिक्षा मिले। अंग्रेजों को अपनी सत्ता का घमंड था और वह झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। अंग्रेजों ने उसे झूठ के कारण कई वर्षों तक महात्मा गांधी को भी जेल में रखा था। नेल्सन मंडेला को भी कई वर्षों तक जेल में रहना पड़ा था। यही लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूल का होना जरूरी है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है और अब पंजाब में शिक्षा क्रांति चल रही है।

इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा के जनता से कहा कि जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और भी अधिक बढ़ गया है। विधानसभा की जनता ने मेरी पत्नी का बहुत ख्याल रखा। मेरी पत्नी आपकी बातें कर भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए जल्द बाहर मिलेंगे, लव यू ऑल।

गौरतलब है कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी एक चिट्ठी लिख चुके हैं। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल जाने से पहले प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में थे। अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के जरिए एक संदेश भेजा था और जनता के लिए एक चिट्ठी लिखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *