YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Mann Ki Baat: PM Modi appeals to celebrate Holi with 'Vocal for Local'

मन की बात: पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ होली मनाने की अपील की

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes

नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित किया।पीएम मोदी ने खुशी जताई कि कार्यक्रम के माध्यम से की गई जनभागीदारी की अपील में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान पीएम मोदी खुशी जताते हुए कहा कि इसी ऊर्जा प्रवाह के साथ चलते-चलते आज हम ‘मन की बात’ के 98वें एपिसोड के मुकाम तक पहुंच गए हैं।

 

वोकल फॉर लोकल के साथ मनाएं होली
देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी होली के त्योहार के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज से कुछ दिन बाद ही होली का त्यौहार है। हमें, हमारे त्योहार वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)  के संकल्प के साथ ही मनाने हैं।

ई-संजीवनी बन रही जीवन रक्षा ऐप
इससे पहले पीएम ने टेली मेडिकल सेवा प्रदान करने वाली ऐप ई-संजीवनी का जिक्र किया। इसे डिजिटल इंडिया की शक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह जीवन रक्षा ऐप बन रही है। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श पाने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ को भी पार कर चुका है। 

पुरस्कार प्राप्त कलाकारों की सराहना की
पीएम ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्राप्त कलाकारों की प्रतिभा से भी श्रोताओं को रूबरू कराने का प्रयास किया। उन्होंने सुरसिंगार वादक जॉयदीप, मेंडोलिन वादक उप्पलपू नागमणि, वारकरी कीर्तन संग्राम सिंह सुहास भंडारे, करकट्टम नृत्यांगन वी दुर्गा और पेरिनी ओडिशी के आयोजक राजकुमार नायक की प्रतिभाओं की प्रशंसा की।

‘वेस्ट टू वेल्थ’ का पीएम ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने एक बार फिर स्वच्छ भारत में योगदान देने वालों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने हरियाणा के भिवानी में सफाई अभियान चलाने वाले युवाओं और ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की कमला मोहराना के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ‘वेस्ट टू वेल्थ’ (Waste to Wealth) प्रयासों का उदाहरण दिया। हम अगर ठान लें तो स्वच्छ भारत में अपना बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। कम-से-कम प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े के बैग का संकल्प तो हम सबको ही लेना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है