नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली में अतिक्रमण होना और उसे हटाने का सिलसिला अकसर चलता ही रहता, क्योंकि दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं हैं जिसमें अतिक्रमण न हो।
सुल्तानपुरी में अतिक्रमण, पुलिस बल की मौजूदगी में चला प्रशासन का डंडा
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रोहिणी एसडीएम की ओर से चलाये जा रहे इस ड्राइव के लिए स्पेशल टास्क फोर्स लगाए गए। सड़क पर अतिक्रमण और घर के बाहर बने तीन शेड पर भी तोड़े गए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
पुलिस के साथ एमसीडी ने सुल्तानपुरी के इन क्षेत्रों से हटाया अतिक्रमण गया
इस दौरान सुल्तानपुरी के पी-2 ब्लाक सब्जी मंडी, एफ-7 ब्लाक सेंट्रल मार्केट, डी-4 ब्लाक जगदंबा मार्केट, सिरकी मार्केट पीडब्ल्यूडी रोड, बीआर अंबेडकर पार्क, सी-9 ब्लाक पोस्ट आफिस रोड से अतिक्रमण हटाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा। क्षेत्र के मेन जलेबी चौक का कुछ हिस्सा भी बगैर नोटिस के तीन मिनट की कार्रवाई कर तोड़ गया है। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी दिखी।
अतिक्रमण तो इस क्षेत्र की अन्य सड़कों व गलियों में अभी भी है
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां दबंगई से अतिक्रमण किए जाते हैं, जिसके कारण लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण लोगों में झगड़े बढ़ते हैं, अतिक्रमण तो इस क्षेत्र की अन्य सड़कों व गलियों पर में भी, प्रशासन से अपील है कि उस पर भी संज्ञान ले और उसे भी दूर करे।