50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज डेस्क (नेशनल थॉट्स) MCD Result 2022: दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के चुनावों के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। 250 वार्डों के इस मुकाबले में कभी भाजपा का पलड़ा भारी नजर आया तो कभी आप ने हर किसी को पछाड़ दिया। रुझानों से लेकर नतीजों की शुरुआत तक यह आलम बरकरार रहा।
250 सीटों की मतगणना : एमसीडी के चुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई तो भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर नजर आई। दोनों ही राजनीतिक दल दो-दो सीटों पर आगे बताए गए। महज 250 सीटों के रुझान आ गए है। इस वक्त आम आदमी पार्टी 134 , भाजपा 103 वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 10 सीटें और इसके अलावा निर्दलीय को 03 सीटें मिली है । नतीजे के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मेयर बनेंगे । MCD में आम आदमी पार्टी की बनेगी सरकार ।
दिग्गजों को लगा झटका :
एमसीडी चुनाव के दौरान कई दिग्गजों को करारा झटका भी लगा। मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह के वार्ड में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भाजपा विधायक रमेश विधूड़ी के वार्ड में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली। उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल के वार्ड में आप अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रही।
एमसीडी चुनाव के दौरान कई दिग्गजों को करारा झटका भी लगा। मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह के वार्ड में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भाजपा विधायक रमेश विधूड़ी के वार्ड में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर ली। उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल के वार्ड में आप अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब रही।