नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने ऍफ़ ब्लॉक कर्मपुरा में पानी की नई पाईप लाइन बिछाये जाने के कार्य का उद्घाटन नारियल अर्पण के किया। जिसमे सभी क्षेत्र के निवासी वहा मौजूद रहे। विधायक शिवचरण गोयल ने सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है।
जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखकर सभी की भागीदार से कार्य किया जा रहा है। बताते चले कि इस ब्लॉक में पानी की काफी समय से समस्या थी जो पुरानी लाइन थी वो काफी जर्जरता की हालत में थी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जनता द्वारा मामला विधायक जी के संज्ञान में आते ही उन्होंने जल्द ही जल बोर्ड के अधिकारीयों पुरानी लाइन बदलने के दिशा निर्देश दिए। इस पुरानी लाइन के बदल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। सभी लोगो ने इस कार्य के लिए विधायक शिवचरण गोयल जी का आभार प्रकट किया।