अपने क्षेत्र को सुंदर बनाने में जुटे विधायक शिवचरण गोयल, कहा- MCD को खोखला करने में लगे भाजपा के नेता
Share This Post
भाजपा की एमसीडी से परेशान है लोग, साफ-सफाई न होना बड़ी वजह
न्यूज डेस्क ( नैशनल डेस्क ) : आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ई-ब्लॉक करमपुरा में मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने लोगों के बीच उपस्थित होकर क्षेत्र संबंधित समस्याओं और एमसीडी द्वारा साफ सफाई ना होने के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों को सुना |
बी-ब्लॉक डबल स्टोरी रमेश नगर में आरसीसी सड़क का हुआ उद्घाटन
इसके साथ ही वह अपने क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए भी कार्य कर रहे है | हाल ही में उन्होंने बी ब्लॉक डबल स्टोरी रमेश नगर में आरसीसी सड़क का उद्घाटन। उन्होंने भाजपा की एमसीडी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, नॉर्थ एमसीडी की 13 पार्किंग प्राइवेट माफियाओं को औने-पौने दामों पर बेच चुकी है साथ ही उनका करोड़ों का हाउस टैक्स भी माफ कर दिया है |
भाजपा के कारण खोखली होती जा रही है MCD
इन सभी पार्किंग से हर साल हजारों करोड़ का राजस्व आ सकता था | उन्होंने बताया कि भाजपा शासित एमसीडी ने मार्केटों से कन्वर्जन शुल्क और पार्किंग शुल्क के रूप में करोड़ो रूपये लिए है | इसके बावजूद पार्किंग की समस्या दूर नहीं कर पा रही है | एमसीडी को हाउस टैक्स के रूप में 3000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होना चाहिए लेकिन भ्रष्टाचार और घोटाले के कारण एमसीडी हाउस टैक्स के रूप में केवल 1200 करोड़ रुपये ही ले रही है | भाजपा के नेता रोना रोते है कि उनके पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है | भ्रष्टाचार से एमसीडी खोखली होती जा रही है भाजपा के नेता अपनी जेबें भर रहे है |