श्री महा मंगलेश्वर शिव मंदिर कर्मपुरा के प्रांगण में विधायक शिवचरण गोयल ने किया पानी के नए हैंडपंप का उद्घाटन
Share This Post
भागीदारी से पूरा होगा बेहतर दिल्ली का सपना:- विधायक शिवचरण गोयल
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : मोती नगर विधानसभा में जलापूर्ति को दुरूस्त करते हुए आज क्षेत्रीय विधायक शिवचरण गोयल ने E-ब्लॉक कर्मपुरा में सन 1985 में स्थापित श्री महा मंगलेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में पानी के नए हैंडपंप का उद्घाटन नारियल अर्पण कर के किया।
उद्घाटन में मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी गण व सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
पिछले 37 सालों से पानी की समस्या जारी थी
मंदिर के महंत जी ने हमारे संवाददाता को बताया कि मंदिर में पिछले 37 साल से पानी नहीं था, फिर इसका जिम्मा लिया आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल जी ने जिसका परिणाम आप सभी के सामने है। साथ ही विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि इस तरह के हैंड पम्प को लगाने से क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है |
जहां भी पानी की समस्या होगी, वहीं हँड पम्प लगाए जाएंगे – शिवचरण गोयल
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में जहाँ भी पानी की समस्या उत्पन्न होगी वहां पर हैंड पम्प लगाए जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवल जी के दिल्ली मॉडल को और बेहतर बनाने के लिए सभी अधिकारी बड़ी तेजी से कार्य कर रहे है। वही दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली वासियों के लिए नई सुविधाएं प्रदान करते हुए ऐलान किया है |
उद्घाटन के बाद शिव मंदिर में टेका माथा
अब से अगर कोई भी किसी कारण दिल्ली से बाहर हैं तो अस्थाई तौर पर अपने जल मीटर का डिस्कनेक्शन करा सकते हैं। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या जल बोर्ड के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उद्घाटन पश्चात विधायक ने शिव मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उद्घाटन में मोती नगर विधानसभा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।