विधायक श्री शिवचरण गोयल ने किया पीडब्लूडी सड़क के नवीनीकरण का उद्घाटन
Share This Post
सड़क सुरक्षित, दिल्ली सुरक्षित;- विधायक शिवचरण गोयल*
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : राजधानी दिल्ली के मोतीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण जी द्वारा आज मोमेंट मॉल कीर्ति नगर पीडब्लूडी सड़क के नवीनीकरण का उद्घाटन नारियल अर्पण कर के किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मोती नगर विधानसभा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक जी के संज्ञान में आते ही अधिकारियों तक पहुंचाई गई बात
आपको बताते चले कि काफी समय से इस सड़क की हालत ख़राब थी। मामला विधायक जी के संज्ञान में आते ही उन्होंने विभाग और संबंधित अधिकारीयों को तत्काल निर्देश देकर सड़क के नवीनीकरण कर जल्द से जल्द पूरा करने को कहाँ साथ ही उन्होंने ने मीडिया को सम्बोध्ति करते हुए कहाँ कि आज के समय में दिल्ली की सभी मुख्य सड़को का अत्याधुनक तरीके से विकसित किया जा रहा है।
साइकिल ट्रैक और सेल्फ़ी पॉइंट का भी निर्माण होगा जल्द
जिसके चलते पैदल चलने वालों यात्रियों को काफी सुविधाएँ मिलेगी | साथ ही इन के ऊपर साईकिल ट्रैक का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसी के साथ सेल्फी पॉइंट और फ़ूड ट्रैक का निर्माण भी बड़ी तेजी से किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है।