You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Monsoon session will run from July 20 to August 11, there will be 17 meetings, opposition parties will surround the government on many issues including UCC

मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा 17 बैठकें होंगी , UCC समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे विपक्षी दल

Share This Post

नई दिल्ली(नेशनल थॉट्स)-  संसद के मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा मंगलवार शाम 7 बजे राज्यसभा में पार्टियों के नेताओं के साथ बुलाई गई बैठक को पुनर्निर्धारित किया गया है।
संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा।  23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। 

पुराने संसद भवन में बुलाया जाएगा मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन में बुलाया जाएगा। मानसून सत्र में संसद सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे हैं।

26 से अधिक विपक्षी दल  होंगे सरकार पर हमलावर

यह ऐसे समय में आया है जब 26 से अधिक विपक्षी दल ईवीएम मशीनों, लोकसभा सीट बंटवारे, न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने के साथ-साथ नाम पर निर्णय लेने सहित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए बेंगलुरु में एकत्र हुए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त मोर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *