Motivational Story : जिंदगी की परेशानियां नदी की लहरों की तरह
Share This Post
परेशान व्यक्ति बाबा के पास समाधान के लिए गया
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : एक बार एक आदमी बाबा के पास जाता है और बाबा से कहता है। बाबा जी मेरी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां हैं। मैं अपनी जिंदगी में खुश नहीं रह पा रहा हूं। मैं दूसरों के लिए कुछ करना चाहता हूं और मैं अपनी परेशानियों से परेशान हूं। इन परेशानियों को कैसे खत्म करें। बाबा बोले तुम कल मुझसे नदी के किनारे मिलना फिर मैं तुम्हें इसका उपाय बताऊंगा।
नदी के किनारे मिलेगा तुम्हें अपनी समस्या का समाधान – बाबा
अगली सुबह वह नदी के किनारे गया तो बाबाजी पहले से ही वहां पर थे। आदमी ने जाकर प्रणाम किया और उनसे अपनी समस्या का निदान पूछने लगा। बाबा जी बोले हमें नदी पार करके उस पार जाना है। तो बोला चलिए बाबाजी नदी पार करते हैं। बाबा जी बोले जब तक नदी का पानी पूरा बह नहीं जाता जब तक नदी की जमीन दिखाई नहीं देती जब तक नदी पूरी तरह से सूख नहीं जाती है। तब तक हम नदी पार नहीं करेंगे। आदमी बोला कैसी बात कर रहे हैं ? बाबा जी ऐसे तो नदी कभी नहीं सूखेगी बाबा बोले मैं तुम्हें यही तो समझाना चाहता हूं।
जीवन भी नदी की धारा की तरह है, परेशानियाँ तो लहरों की तरह आती ही रहेगी
तुम बोल रहे थे कि तुम अपनी जिंदगी में खुश नहीं रह पा रहे हो | तुम जितनी बार अपनी जिंदगी से कहते हो कि मेरी सारी जिम्मेदारियां जिस दिन पूरी हो जाएंगी। उस दिन में खुश हो जाऊंगा और घूमूँगा और सुकून से रहूंगा पर जिंदगी की जिम्मेदारियां नदी की तरह है जो कि कभी नहीं खत्म होंगी।
जिम्मेदारियों के साथ खुशी का भी रखें ध्यान
जिम्मेदारियां और अपनी खुशी को अलग-अलग रखें। अपनी जिम्मेदारियों के साथ साथ अपनी खुशी का भी ध्यान रखें। ऐसा ना करें कि जिम्मेदारियां पूरी हो जाएंगी तब अपनी खुशी के लिए कुछ कर लूंगा। नहीं तो जिंदगी में कभी खुशी से नहीं रह पाओगे।
कहानी से मिली सीख – जीवन में खुश रहना और जिम्मेदारियाँ निभाना दोनों ही जरूरी है | ऐसा अक्सर लोगों के साथ होता है जिम्मेदारियों को निभाने के कारण अपनी इच्छाएँ समाप्त कर लेते है | जीवन नदी की तरह बहता रहेगा | चाहे आप हो या न हो | ये समय रुकने वाला नहीं | इसलिए हर दिन ऐसे जिए जैसे की आखिरी हो | अपनी परेशानियों को खुशियों पर हावी न होने दें |
ऐसी ही प्रेरणादायक कहानियों को पढ़ने के लिए www.nationalthoughts.comपर क्लिक करें | इसके साथ ही देश और दुनिया से जुड़ी अहम जानकारियों को जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल NATIONAL THOUGHTS को SUBSCRIBE करें और हमेशा अपडेटेड रहने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करें |