मिस्बाह अशरफ का जन्म मिडिल परिवार में हुआ था। इनका जन्म बिहार राज्य के नालंदा जिले में हुआ था। इनके पिता एक स्कूल में टीचर हैं। और इनकी माता एक गृहणी हैं। मिस्बाह अशरफ बचपन से ही अपना बिजनेस करना चाहते थे।
इसलिए इन्होने आगे की पढाई कॉलेज से करने की सोची। परन्तु इनका मन पढ़ाई में नहीं लगा. जिसके बाद से पढ़ाई छोड़कर वापिस आ गए। फिर एक दिन इन्होने अपने दोस्त जो IIT Delhi से के साथ मिलकर सोशल पेमेंट वेंचर Cibola नाम से बिजनेस शुरू किया।
मिस्बाह अशरफ का ये बिजनेस कुछ खास नहीं चला। जिसके बाद से इन्होने इस बिजनेस को बंद कर दिया। फिर साल 2017 में मिस्बाह ने अपना दूसरा बिज़नेस शुरू करने की सोची। इस बिजनेस का नाम इन्होने ‘Marsplay’ रख दिया। ये एक ब्यूटी और फैशन प्लेटफार्म का बिजनेस था। इनका ये बिजनेस अच्छा चलने लगा था। इस बिजनेस में निवेशकों से मिस्बाह को दो बार फंडिंग भी मिली थी।
परन्तु इनका ये बिजनेस भी ज्यादा न चल सका। क्योकि जब ये अच्छा चल रहा था तो भारत में कोरोना की बीमारी आ गई। इस वजय से इनका काफी ज्यादा नुक्सान हो गया और मजबूरी में इनको अपना ये बिजनेस बेचना पड़ा। इन्होने अपनी इस कम्पनी को FOXY कम्पनी को बेच दिया।
आज मिस्बाह अशरफ Jar App Owner हैं। जैसे की हमने आपको पहले बताया की इनको अपने पहले दो बिजनेश में सफलता नहीं मिली। परंतु इन्होने अपने संघर्ष को जारी रखा। और बेंगलुरु साल 2021 में इन्होने ‘Jar’ नाम से अपना बिजनेस शुरू किया।
इनका ये बिजनेस लोगो को फाइनेंसियल सुविधाएं प्रोवाइड करता हैं। आज इनका नाम “Forbes 30 Under 30” के अंदर आता हैं। आज इस Jar app ने मिस्बाह को एक हीरो और बड़ा बिजनेसमैन बना दिया हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे मिस्बाह अशरफ ने केवल एक साल के अंदर ही अपनी मेहनत और स्किल के जरिए 2000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। आज इनकी jar कम्पनी के बारे में पूरी दुनिया जानती हैं। उन्होंने कभी हर नहीं मानी और न ही कभी संन्घर्ष करना छोड़ा।
अगर बात आकर वर्तमान समय की तो आज इस ‘Jar’ app पर 11 मिलियन से ज्यादा लोगो ने रजिस्टर किया हुआ हैं। इतना ही नहीं इस कम्पनी को अपने पहले ही साल में विदेशी निवेशकों से लगभग 22.6 करोड़ डॉलर का निवेश भी मिला था। कुछ रिपोट्र्स के अनुसार, ये कम्पनी अब तक 58 मिलियन डॉलर का निवेश जमा कर चुकी हैं।
Jar App Owner, मिस्बाह की कहानी हमे मुसीबतो का सामना करके, कैसे सफलता हासिल करते हैं? ये सब सिखाती हैं।