गरीब और गरीबी का सभी उड़ाते है मजाक
लंदन में रह रहे एक छात्र का नाम वेलिंगटन था | वह बहत ही गरीब था, स्कूल मे हर वक्त फ़टे पुराने कपडे पहन कर जाया करता था | उसके सहपाठी हमेशा उसका मजाक उड़ाते थे | लेकिन वह तनिक भी बुरा नहीं मानता था | दरअसल, वह मन ही मन सोचा करता था, ये सहपाठी गरीब होने की वजह से उसका मजाक उड़ाते है | कई बार जब वह इस मजाक को गंभीरता से लेता था तब एकांत मे बैठ कर खूब रोता था , फिर अपने आप से समझोता कर उन लोगों की बात भूल जाता था और पढाई करने मे मस्त हो जाता |
गरीबी के कारण रोड पर लगी लाइट के नीचे पढ़ते थे वेलिंगटन
वेलिंगटन के घर बिजली नही थी, इस कारण वह रात मे रोड लाइट में अपना होम वर्क किया करते थे | एक बार वेलिंगटन किसी कारण वश अपना होमवर्क नहीं कर पाये तो टीचर ने उसके दोनों हाथों में डंडे से मारा | तो वह रोने लगा तो टीचर ने उसको चुप करने के उद्देश्य से पूछा – क्यों वेलिंगटन ! यह टाइम क्लॉक क्या कहती है ?
लंदन के लॉर्ड बनना चाहते थे वेलिंगटन
अबोध वेलिंगटन ने उत्तर दिया – क्लॉक से आई टन टन टन एंड वेलिंगटन would be lord of london ( घड़ी कहती है टन टन टन और लंदन का लार्ड बनेगा वेलिंगटन ) |
आगे चलकर सही साबित हुई बात, बने लॉर्ड वेलिंगटन
यह सुनते ही क्लास के सभी छात्र जोर-जोर से हसने लगे और उसको लंदन लार्ड नाम से चिढ़ाने लगे | लेकिन बालक वेलिंगटन की यह बात सही साबित हुई और वह सचमुच मे एकदिन लंदन का लार्ड बना |आगे चलकर लार्ड वेलिंगटन ने राष्ट्रहित मे कई नेक काम किया, जिसे कारण वह आज भी संसार मे अमर है |