आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने नए रोल का जिक्र करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट के बाद उनके फैंस की धड़कने बढ़ने लगी थी। लेकिन अब आखिर में सबको इसका जवाब मिल गया है।
दरअसल, जियो सिनेमा ने टाटा आईपीएल 2024 का एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रमोशनल वीडियो में एमएस धोनी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। ये वही किरदार है जिसका जिक्र धोनी ने अपनी पोस्ट में किया था।
इस प्रमोशनल वीडियो में धोनी एक नहीं बल्कि दो किरदार निभाते दिख रहे हैं। जिसमें एक में वो एक बूढ़े आदमी बने हुए हैं जो एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लेटे हुए भी आईपीएल को लेकर अपनी दिवानगी जाहिर कर रहा है।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ही एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की आरसीबी के बीच 22 मार्च को होगा। वहीं हर कोई धोनी को एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर बतौर फिनिशर की भूमिका में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।