You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

MS Dhoni won hearts once again

एक बार फिर जीता MS Dhoni ने दिल

Share This Post

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं। बेशुमार फैन फॉलोइंग वाले धोनी कई बार कुछ ना कुछ करके अपने फैंस का दिल जीत ही लेते हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में हर कोई उन्हें ग्राउंड पर छक्के लगाते हुए देखना चाहता है, सीएसके जीते या हारे लेकिन अगर धोनी मैदान पर आए और उन्होंने लंबे लंबे शॉट खेले तो फैंस का दिन बन जाता है। वहीं गुरुवार बीती रात उन्होंने अपने पर्सनल बॉडीगार्ड आसिफ का जन्मदिन सेलिब्रेट किया उनके साथ केक भी काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी ने अपने पर्सनल बॉडीगार्ड के लिए जन्मदिन केक मंगाया और उन्हें बुलाकर अपने पास बिठाया। इसके बाद उन्होंने केक काटने को कहा और वहां मौजूद सभी लोगों से कहते हैं कि अब गाना गाओ, जिसके बाद हैप्पी बर्थडे से कमरा गूंजने लगता है।

 

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में महज 48 गेंदों का सामना किया है। जिसमें उन्होंने 229 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए। इसमें 37 रनों की कमाल की पारी भी शामिल है जो उन्होंने 9 गेंदों में खेली थी। धोनी लगातार 3 छक्के मारकर रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने अपनी पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाए। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उनका आखिरी सीजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *