नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- एशिया की सबसे बड़ी व देश की सबसे पुरानी मंडियों में एक खारी बावली को मेवा व मसाला मंडी के रूप में जाना जाता है। यहां के लिए आयोजित हुए चुनावों में नंदकिशोर बंसल(नंदू) व विजय कुमार गुप्ता (मास्टर) प्रधान पद की दौड़ में शामिल रहे।
15 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुए प्रधान पद के चुनावों में नंदकिशोर बंसल (नंदू) भारी मतों से जीत दर्जकर, प्रधान बने। व्यापारी हितों के लिए काम करने वाली 115 साल पुरानी किराना कमेटी के चुनाव काफी महत्व रखते हैं।
यहां सुबह 11बजे से हुई वोटिंग में कुल 1129 वोट डाले जाने थे लेकिन सांय 5 बजे तक केवल 929 वोट ही डाले गए। जिसमे नंदकिशोर बंसल (नंदू) को 636 वोट मिले। वहीं दूसरे उम्मीदवार विजय कुमार गुप्ता (मास्टर) को 281 मतों से संतोष करना पड़ा।
चुनावों में मिली भारी जीत के बाद नंदकिशोर बंसल (नंदू) ने अपने सभी सहयोगियों का आभार जताया और कहा कि जिस विश्वास के साथ व्यापारियों ने मुझे इतनी पुरानी व विख्यात मंडी की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरी करने का पूरा प्रयास करूंगा। व्यापरियों के साथ व उनके सहयोग से खारी बावली को एक खास पहचान दिलाने की कौशिश करूंगा।