न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : उत्तर प्रदेश (UP) के सभी मदरसों में आज से रोजाना कक्षा की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है | उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने 9 मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण (Minority Welfare) अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी किया |
राष्ट्रगान के नियमित गायन की निगरानी होगी -National Anthem
आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर-अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा |
कक्षा शुरू होने से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य – National Anthem
शिक्षक संघ मदारिस अरबिया के महामंत्री दीवान साहब जमां खां ने बताया कि मदरसों में अभी तक कक्षाएं शुरू होने से पहले आमतौर पर हम्द (अल्लाह की तारीफ) और सलाम (मोहम्मद साहब का अभिवादन) पढ़ा जाता था | कुछ जगहों पर राष्ट्रगान भी गाया जाता था मगर यह अनिवार्य नहीं था…