100% LikesVS
0% Dislikes
नई दिल्ली,रजनीकांत तिवारी (नेशनल थॉटस) : आज दिल्ली में इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एन्ड मीडियम न्यूजपेपर्स (IFSMN) के उपाध्यक्ष मुख्यालय रवींद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री राम निवास गोयल से विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय स्थित MLA लाउंज में मुलाकात की और उन्हें पुष्प-गुच्छ प्रदान करके अंग वस्त्र प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया । साथ ही नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई।
श्री राम निवास गोयल से विधानसभा अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का हर संभव हल निकालने का आश्वासन दिया :

इस मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने हेतु अनुरोध करते हुए एक मांग पत्र भी उन्हें सौंपा, जिस पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सम्बन्धित मंत्रियों से बातचीत करके सभी समस्याओं का हर संभव हल निकालने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अशोक कौशिक, कोषाध्यक्ष एम इकबाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार कमलेश पांडेय, विशेष संवाददाता हिन्द आत्मा, मीडिया मेल के विशेष संवाददाता विनीत गौड़, सत्यम् लाइव संपादक और IFSMN दिल्ली यूनिट के महा सचिव योगेश कश्यप के अलावा संगठन से जुड़े लगभग दर्जन भर पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

मांग पत्र :
- बता दे की मांग पत्र में पहला था कि दिल्ली सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार को जो दिल्ली स्वास्थ्य सेवा कार्ड उपलब्ध कराया गया है उसमें सभी प्रकार के अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्ड धारक को ईलाज की सुविधा बिना किसी भुगतान (कैश लेस) के प्रदान की जाये।
- दूसरा, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पत्रकारों को जीवन यापन हेतु उचित मासिक पेंशन की सुविधा , तीसरा है कि सूचना प्रचार निदेशालय द्वारा पत्रकारों को दिए गए पार्किंग पास को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी पार्किंग स्थलों पर मान्य कराया जाए।
- आगे उसमें लिखा है कि दिल्ली सरकार द्वारा डी.ए.वी.पी. से मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को नियमित रूप से विज्ञापन दिये जाते रहे हैं, जो कि अब किन्हीं कारणों से कई वर्षों से रोक दिये गये हैं । बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार/विभागों से जारी होने वाले अधिक से अधिक विज्ञापन दिए जाएं ।
विनोद गुप्ता 25 वर्षों से दिल्ली सरकार में मीडियाकर्मियों से सहयोग करते आ रहे हैं किया सम्मानित :

वही दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अपने कर्तव्य परायण ओएसडी विनोद गुप्ता को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रवींद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से उनके ओएसडी विनोद गुप्ता की मिलनसारिता और कर्तव्यनिष्ठा की काफी प्रशंसा की और कहा कि पिछले 25 वर्षों से वो दिल्ली सरकार में मीडियाकर्मियों से सहयोग करते आ रहे हैं। इसलिए हम सभी पत्रकार गण आपसे अनुरोध करते हैं कि उन्हें भी सम्मानित किया जाए और फिर सहर्ष विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अपने ओएसडी विनोद गुप्ता को सबके साथ सम्मानित किया।
सभा में उपस्थित पत्रकार गण :

इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम. इकबाल, राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी अशोक कौशिक, दिल्ली प्रदेश प्रभारी रजनीकांत तिवारी, प्रदेश सेक्रेटरी जनरल योगेश कश्यप, मौलाना अनवर अली कासमी, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पांडे, अजय आनंद, सदस्य विनीत गौड, मुकेश सिंगल, पवन कश्यप, राजेश शर्मा, गायत्री पाल , सन्नी चौहान आदि उपस्थित रहे।
