Neeraj Chopra : नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर थ्रो कर हासिल किया लक्ष्य, जीता सिल्वर मेडल
Share This Post
टोक्यो ओलम्पिक विनर ने जीता सिल्वर मेडल
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : Tokyo Olympic चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टोक्यो गेम्स के बाद पहली बार मैदान पर उतरे। फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर थ्रो किया और पर्सनल बेस्ट देकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, वे गोल्ड से चूक गए। उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
फ़िनलैंड के थ्रोअर ने जीता गोल्ड
फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर ने 89.83 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड और ग्रेनाडा के एंडरसन पिटर्स ने 84.65 मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज जीता। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के अपने नेशनल रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जो उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान हासिल किया था।
90 मीटर पर नजर
नीरज ने इस साल एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 90 मीटर पार करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। उनकी कोशिश है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 90 मीटर का लक्ष्य हासिल कर लें, ताकि वर्ल्ड के टॉप थ्रोअर की लिस्ट में शामिल हो सकें। नीरज को अमेरिका में 15 से 24 जुलाई के बीच होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेना है।