YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Officials of Federation of Sadar Bazar Trades Association honored

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए सम्मानित

Share This Post

100% LikesVS
0% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली में होने वाली जी-20 शिखर बैठक की तैयारियों जोरों पर हैं, जिसके लिए प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सतपाल सिंह भाटिया, धर्मवीर शर्मा भी उपस्थित थे।
राजघाट पर हुआ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
इस संबंध में राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर काम करने वाली संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। विजय गोयल द्वारा यहां आए महानुभावों को मेडल पहनाकर गांधी जी की पुस्तक देकर सम्मानित किया।
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के पदाधिकारी हुए सम्मानित
इस दौरान फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार, राजेंद्र गुप्ता राजकुमार गुप्ता, वरिंदर आर्य, मनजीत सिंह और कुलदीप सिंह को भी विशेष रूप से सम्मानित किया। फेडरेशन के चेयरमैन और अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा व राकेश कुमार यादव ने  गोयल को आश्वासन दिया कि वो अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है