YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

वाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा और साहित्य के शिखर पुरुष प्रोफेसर नामवर सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर ” स्मरण नामवर “कार्यक्रम सम्पन्न

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : जेएनयू के भाषा विभाग और नारायणी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में भाषा केन्द्र 1 के समिति कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता, वरिष्ठ पत्रकार माननीय राम बहादुर राय, अध्यक्ष, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र,ने की।अनेक विद्वत वक्ताओं में प्रोफेसर रामजन्म शर्मा, प्रो. मजहर आसिफ, प्रो. रामबक्ष, प्रो. महेंद्र पाल शर्मा, आदि की उपस्थिति रही। आयोजन का संचालन प्रोफेसर देव शंकर नवीन ने किया।
On the fourth death anniversary of Professor Namvar Singh, the pinnacle of Hindi language and literature in Jawahar Lal Nehru University, "Smaran Namvar" program completed
भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत, स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं मेडल द्वारा किया. विशेष सम्मान साहित्यिक रचनाकारों श्री राम अवतार बैरवा, आकाशवाणी, को श्रेष्ठ गजलकार सम्मान और डा. कल्पना पाण्डेय को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. नामवर जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनकी रचित पुस्तकों और आलोचनात्मक लेखन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और उनके द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्या करते हुए नामवर जी की ईमानदार रचनाधर्मिता की सराहना गया।
नारायणी साहित्य अकादमी के प्रतिनिधि वक्ताओं में श्रीमती सविता चड्ढा, श्री प्रदीप मिश्र अजनबी, श्री रामप्रसाद दूबे, डा. रेनू सिंह, श्री जनार्दन यादव को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अकादमी के संस्थापक प्रोफेसर नामवर सिंह के साक्षात्कार के अंश महासचिव मनोज भावुक द्वारा बनवाई डाक्यूमेंट्री में दिखाई दिए। आज नामवर सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं पर वह देश की साहित्यिक धरोहर हैं। सम्पूर्ण विश्व आज हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक भीष्म पितामह नामवर सिंह को नमन करता होगा। कोई दूसरा नामवर सिंह हो ही नहीं सकता|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है