You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Operation Ajay : 900 से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया

Share This Post


नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) –  इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच तमाम देश युद्धक्षेत्र में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन चला रहा हैं। भारत ने भी सबसे पहले पहल करते हुए अपने नागरिकों को इजरायल से वापस ला रहा है और अब तक 900 से अधिक भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है।
ऑपरेशन अजेय: भारत सरकार ने 274 नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किया महत्वपूर्ण कदम
ऑपरेशन अजेय के तहत इजरायल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उडान रविवार को नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह और कौशल किशोर ने दिल्‍ली लौटे भारतीय नागरिकों को तिरंगा देकर उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि जब तक सभी भारतीय वापस नहीं आ जाते उड़ानें जारी रहेंगी।

सरकार का आश्वासन: फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने का पूरा प्रयास
फंसे हुए भारतीय को वापस ले आएगी सरकार। उन्होंने बताया कि काफी लोग है जो कि वापस आना चाहते हैं और पूरा का पूरा ऑपरेशन उनके लिए है। जो अपने को रजिस्टर कर रहे हैं उनको लेकर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा संदेश जनता को दिया है, कि अगर आप दुनिया में कहीं भी फंस जाएंगे तो भारत सरकार आपके बचाव में आपको लेकर आएगी।

24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष: संघर्ष के दौरान सहायता के लिए तैयार
बता दें कि 18 हजार भारतीयों को इजराइल से वापिस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है। भारतीयों को वापस लाने का निर्णय इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बाद लिया गया। विदेश मंत्रालय ने इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया है। यह नियंत्रण कक्ष स्थिति पर नज़र रखने के साथ ही सूचना और सहायता उपलब्ध करा रहा है।

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
भारतीय नागरिक विदेश मंत्रालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से टोल फ्री नंबर 1800118797 पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल situationroom@mea.gov.in के जरिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा तेल अवीव में भी भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपात हेल्पलाइन शुरू की है। भारतीय नागरिक इस हेल्पलाइन के नंबर 0097235226748 00972543278392 और ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। रामल्ला में भी भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपात हेल्पलाइन शुरू की है हेल्पलाइन नंबर 00970592916418 और ईमेल rep.ramallah@mea.gov.in के जरिए संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *