YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Pankaj Jeswani presented a book written "from the pen of Pankaj Jeswani" to Paramjit Singh Pamma

पंकज जेसवानी ने परमजीत सिंह पम्मा को भेंट की ” पंकज जेसवानी की कलम से ” लिखित पुस्तक

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (डेस्क)- एक विशेष कार्यक्रम के दौरान विख्यात गजल गायक पंकज जेसवानी ने नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा एवं डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ को अपनी पुस्तकें भेंट की।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पम्मा ने कहा कि पंकज जेसवानी आज देश के नामी गायकारों में शामिल हैं, इन पर हमें नाज होना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि मैं कई कलाकारों को जानता हूं मगर पंकज जसवानी जैसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी बहुत ही कम कलाकार देखने को मिले हैं। जिन्होंने अपने कार्यक्रमों एवं लेखन के माध्यम से लोगों  को मंत्रमुग्ध ही नहीं किया बल्कि दिल जीत कर समाज के लोगों का मार्ग दर्शन भी करते हैं। जेसवानी ने कई फिल्मों, लघु फिल्मों,धारावाहिकों और एल्बम्स के गीत लिखे हैं जो काफी सराहनीय और प्रचलित रहे हैं।
 पंकज जेसवानी की कलम से लिखित पुस्तक में गीतों भजनों और ग़ज़लों का समावेश है, जिससे यकीनन कई फिल्म निर्माताओ को और गायकों को लाभ मिल सकता है। पम्मा ने कहा कि पंकज जेसवानी  इसी तरह अपने गायन संगीत और लेखन से देश की सेवा करते रहें हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है