नई दिल्ली भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है। सिंधु ने 28 जुलाई को विमेंस सिंगल्स के ग्रुप M में अपने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से शिकस्त दी। सिंधु ने ये मैच 21-9, 21-6 से जीता। सिंधु को ये मैच जीतने में सिर्फ 29 मिनट का समय लगा। अब सिंधु अपने दूसरे ग्रुप मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा का सामना करेंगी। उस मैच को जीतने पर वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी।
पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक जीता था। अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं तो वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी। 29 साल की सिंधु पिछले कुछ समय से लय में नहीं चल रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीने प्रकाश पादुकोण के साथ बिताने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह लगातार तीसरा पदक जीतने के लिए तैयार हैं। पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के मुकाबले 27 जुलाई से शुरू हो चुके हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के बलराज पंवार ने रोइंग के पुरुष सिंगल स्कल्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रिपेचाज 2 रेस में हिस्सा लिया और 7:12.41 मिनट के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया है।