पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर पार्टी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल को किया निलंबित
Share This Post
इस्लाम धर्म को लेकर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्यवाही जारी
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : देश भर में जहां मंदिर-मस्जिद को लेकर बवाल मचा हुआ है | वहीं, दूसरी ओर इस्लाम धर्म को लेकर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली BJP मीडिया इंचार्ज नवीन जिंदल पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए, दोनों को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
6 साल के लिए पार्टी से किया निलंबित
पार्टी ने 6 साल के लिए नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है। दोनों के विवादास्पद बयानों पर पार्टी ने कार्यवाही की है। हाल ही में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने नूपुर शर्मा व नवीन कुमार जिंदल को सस्पेंड किया है। बीजेपी ने कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते है। किसी भी प्रकार की विचारधारा के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर मांगी माफी
नुपूर शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां पर रोजाना मेरे आराध्य भगवान शिव का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने कहा जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है। दिल्ली के हर फुटपाथ पर शिवलिंग पाए जाते हैं, जाओ जाकर पूजा कर लो। जिसकी वजह से मैं रोष में आकर कुछ चीजें कह दी।