YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Pathan crossed the figure of 400 crores worldwide in just four days

पठान ने महज चार दिनों में ही 400 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड किया पार

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क (नेशनल थॉटस) : चार साल बाद ‘पठान’ से फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले शाह रुख खान ने साबित किया है कि उन्हें यूं ही किंग खान नहीं कहा जाता। उनकी फिल्म पठान सिर्फ भारत देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फिल्म ने झंडे गाड़े हैं। महज चार दिनों में ही 400 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया। पांचवें दिन फिल्म ने और भी बेहतरीन कलेक्शन किया है।
 
डॉमेस्टिक फ्रंट पर 250 करोड़ के पार :
‘पठान’ फिल्म बुलेट की रफ्तार से कमाई कर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। डॉमेस्टिक फ्रंट पर ‘पठान’ ने 250 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। पांचवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 60-62 करोड़ के बीच कमाई की। यह सिर्फ हिंदी भाषी फिल्म का कलेक्शन है। अगर ‘पठान’ के पांचवे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें, तो आंखे फटी की फटी रह जाएंगी।
 
हर दिन 50 करोड़ से ज्यादा की हो रही कमाई :
‘पठान’ के दुनियाभर के डेली आंकड़ों को देखें, तो पता लगेगा कि फिल्म हर रोज 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है। चार दिनों में फिल्म ने 429 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया। वहीं, पांचवे दिन फिल्म की कमाई 500 करोड़ पार चली गई। पांचवे दिन ‘पठान’ का कारोबार 550 करोड़ के आसपास खत्म हुआ। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया, ‘#Pathaan का पांचवे दिन का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 550 करोड़ की रेंज में हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है