50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क (नेशनल थॉटस):शाहरुख खान की चार साल बाद ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी रंग ला रही है। अब ‘पठान’ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ‘पठान’ ने कश्मीर में वो कर दिखाया है, जो पिछले 32 साल से नहीं हुआ था। शाहरुख खान की ‘पठान’ की रिलीज के बाद कश्मीर में 32 साल बाद थिएटर के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर थिएटर मालिक भी खुश हैं और शाहरुख खान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
आज पठान पूरे देश को एक साथ बांधकर रख रहा है :
एक थिएटर के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड को दिखाते हुए लिखा गया है, ‘आज पठान पूरे देश को एक साथ बांधकर रख रहा है। हम सभी इसके लिए किंग खान के आभारी हैं, क्योंकि 32 साल के बाद ऐसा हो रहा है कि जब कश्मीर वैली के थिएटर्स के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लग रहे हैं। शाहरुख खान आपका शुक्रिया।’ इसके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और यशराज फिल्म्स को टैग किया गया है।
पठान में कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है :
‘पठान’ ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और दो दिनों में ही इसका कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म में पहले दिन करीब 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, अब दूसरे दिन 26 जनवरी की छुट्टी का भी फिल्म को भरपूर फायदा मिला है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन 69.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। ऐसे में इसका कलेक्शन 126.50 करोड़ रुपये हो गया है।