दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के आखरी सप्ताह में चुनावी गहमागहमी तेज हो गई है। इसी कड़ी में आदर्श नगर विधानसभा से साफ सुथरी छवि व समाज सेवा के प्रति समर्पित भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया को समाज के हर वर्ग से मिल रहे समर्थन के चलते सभी प्रतिद्वंदी पिछड़ते नजर आ रहे है। उनकी पदयात्रा , जनसम्पर्क अभियान , नुक्कड़ सभा व इनडोर बैठकों में क्षेत्रवासियों का खुलकर साथ मिल रहा है। आदर्श नगर विधानसभा में बदलाव की बयार के साथ जन जन की जुबान पर अबकी बार राजकुमार के नारे बुलन्द हैं।
आज उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में मदर डेयरी आदर्श नगर क्षेत्र व एच 4 महेंद्रा पार्क में पद यात्रा की। आज चुनावी प्रचार में इंडोर बैठकों व नुक्कड़ सभा का ज्यादा दौर रहा। बैठकों में क्षेत्र की आर डब्लू ए , सामाजिक व धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय क्षेत्रवासी भी रहे।
आज उनके चुनाव कार्यालय में हिन्दू सैलून के समाज व सोनकर समाज की बैठक H ब्लॉक जहाँगीर पुरी में हुई इसके अतिरिक्त पंचवटी , अशोक रोड़ आदर्श नगर व पुलिस कालोनी आजादपुर में बैठकें हुई । इसके अतिरिक्त मदर डेयरी इंदिरा नगर, पाल चौपाल रामगढ़ गाँव , गली नम्बर 5 मजलिस पार्क, एम ब्लॉक मॉडल टाऊन में नुक्कड़ सभा हुई। इन सभी स्थानों पर लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं बताई। राजकुमार भाटिया ने सभी को आश्वस्त किया कि साफ पेयजल , सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करना , पी डब्ल्यू डी के नालों को दुरुस्त करवाना और सड़क पर बहते गन्दे पानी की निकासी दुरुस्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी सड़को का निर्माण व पार्को का सौंदर्य करन , जिम की स्थापना के साथ साथ सरकारी स्कूलों में सुधार करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को पहले से मिल रही सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आपदा सरकार द्वारा बंद की वृद्धावस्था पेंशन को पहली केबिनेट में पुनः शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2500 रुपए की राशि , 500 रुपए में सिलेंडर और होली दिवाली पर फ्री सिलेंडर , गर्भवती बहनों को 21000 व 6 पोषण किट , वृद्धावस्था पेंशन 2500 रुपये व 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन , वृद्धजनों को 10 लाख तक फ्री इलाज व आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का इलाज राज्य सरकार व अतिरिक्त 5 लाख का इलाज केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा जो मोदी जी की गारंटी में शामिल है।
आजादपुर मंडी में हुई नुक्कड़ सभा में मंडी की सभी एसोशिएशन , आढ़ती , मशाखोर , किसान , पल्लेदार व मज़दूरों की बड़ी नुक्कड़ सभा हुई जिसमें मंडी से जुड़े लोगों ने राजकुमार भाटिया को अपना समर्थन दे भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मौसम्मी मर्चेंट एसोशिएशन के चेयरमैन ओमप्रकाश , प्रधान आशनन्द मोटवानी , सचिव अमरजीत सिंह और ए पी एम सी के सदस्य अशोक कौशिक व देवेंद्र गुप्ता भी रहे। राजकुमार भाटिया ने कहा की आजादपुर मंडी से जुड़े होने के कारण मंडी की समस्याओं और मंडी में काम करने वालों की समस्याओं से अवगत हूँ। उन्होंने कहा कि एक एक समस्या का निवारण मेरी प्राथमिकता में रहेगा और मंडी के कामगारों को बीमा जैसी योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले वाहन चालकों को दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से किए जाने वाली परेशानी व नाहक किए जाने वाले चालान से मुक्ति दिलवाएंगे।