Petrol-diesel: 26 राज्यों में 100 के पार पेट्रोल के दाम!
Share This Post
एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
न्यूज डेस्क : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है | भारतीय तेल कंपनियों ने आज फिर तेल की कीमतों में इजाफा किया है। दिल्ली में डीजल के दाम में 30 और पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद से यहां पेट्रोल 102.70 और डीजल 91.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
एक ही महीने में चार बार बढ़ाएँ दाम
इस महीने ये चौथी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। 24 सितंबर से 9 बार में डीजल 2.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है | जबकि हफ्तेभर में पांच किस्तों में पेट्रोल के दाम 1.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जा चुके हैं |
इस साल अब तक पेट्रोल 18.73 और डीजल 17.01 रुपए महंगा हुआ
2021 की 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 102.70 और 91.13 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 9 महीने से भी कम में पेट्रोल 18.97 और डीजल 17.01 रुपए महंगा हुआ है।