Petrol – Diesel Price : पेट्रोल- डीजल के नए रेट हुए जारी, महाराष्ट्र में 120 रु लीटर पेट्रोल !!
Share This Post
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसमान छु रहे है कच्चे तेल के दाम
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : देश में पिछले 1 माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत में वाहन ईंधन के दाम भले स्थिर हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आमजन को इसकी कीमत चुकाना पड़ सकती है।
कई राज्यों में 120 रुपए पहुंचे पेट्रोल के दाम
अगर बात की जाए कीमतों में स्थिरता की राहत के बावजूद देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपए के पार मिल रहा है, जबकि डीजल भी शतक लगा चुका है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपए प्रति लीटर है और डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपए प्रति लीटर है।
आइए जानते हैं देश के महानगरों में ईंधन की कीमतें…
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.12 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल 104.77 रुपए में उपलब्ध होगा। कोलकाता में डीजल 99.83 प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।