प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि वह डॉ. लोहिया के आदर्शों से बेहद प्रभावित थे।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“श्री शरद यादव जी के निधन से दुखी हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बेहद प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1613596486826332163?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1613596486826332163%7Ctwgr%5Ea85bf3a3e8977030dd8cb4198ef0d1c0ee9e63ad%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1890885