50% LikesVS
50% Dislikes
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है।
आरआरआर फिल्म के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :
“एक बहुत ही विशेष उपलब्धि! एम एम कीरावनी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाई। मैं एसएस राजमौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने प्रत्येक भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1613057003890544641?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1613057003890544641%7Ctwgr%5E2756d77ad9bb1a923e2052ffb6973487b76e6301%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1890299