YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

PM Modi said at the Uttarakhand employment fair - 'This is the golden age of wonderful possibilities for the youth of India'

उत्तराखंड रोजगार मेले में PM मोदी बोले- ‘भारत के युवाओं के लिए ये अद्भुत संभावनाओं का अमृतकाल’

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes

नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : पीएम मोदी ने सोमवार, 20 फरवरी, 2023 को वर्चुअली उत्तराखंड के रोजगार मेले को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भारत के युवाओं के लिए ये अद्भुत संभावनाओं का अमृतकाल है।

‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का लिया है संकल्प’

इसी के साथ उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से राष्ट्र और राज्य के विकास में योगदान का आह्वान भी किया। पीएम ने कहा-पहाड़ के पानी और पहाड़ की जवानी पर पुरानी अवधारणा को बदलना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आप सब राज्य और राष्ट्र के विकास और विश्वास के प्रयासों में भरपूर योगदान दें। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प लिया गया है।

‘हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार मिलें नए अवसर’

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे युवा साथियों के कंधों पर है। केंद्र सरकार हो या उत्तराखंड की भाजपा सरकार हो हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि, योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें। सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले।

‘पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर विकसित करने का केंद्र का प्रयास’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। इसलिए केंद्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर विकसित किए जाएं।

‘उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा निवेश’

पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उत्तराखंड के सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। इससे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है। नए पर्यटन स्थल पर्यटन मानचित्र पर उभर रहे हैं। इससे उत्तराखंड के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है। इससे पलायन पर रोक लगेगी।

‘रोजगार व स्वरोजगार के लिए पूरे देश में दिए जा चुका 38 करोड़ मुद्रा ऋण’

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है। पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं। उत्तराखंड के हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं। ये ऋण पाकर लगभग 8 करोड़ युवा, पहली बार उद्यमी बने हैं। इसमें भी महिलाओं, SC/ST/OBC वर्ग के युवा साथियों की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। उत्तराखंड के हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं।

पिछले साल धनतेरस पर हुई थी रोजगार मेले की शुरुआत

अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने कहा, भारत के युवाओं के लिए ये अद्भुत संभावनाओं का अमृतकाल है। आपको इसे अपनी सेवाओं के माध्यम से निरंतर गति देनी है। ज्ञात हो पीएम मोदी ने पिछले साल धनतेरस पर केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेला की शुरुआत की थी। यह केंद्र सरकार के 10 लाख नौकरी देने के अभियान की शुरुआत थी। इसी क्रम में पीएम मोदी तब से गुजरात, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के रोजगार मेलों को संबोधित कर चुके हैं। साथ ही अब तक लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। केवल इतना ही नहीं, सरकारी विभागों में नई नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन अभिविन्यास पाठ्यक्रमों के लिए कर्मयोगी मॉड्यूल भी लॉन्च हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है