यूपी दौरे पर PM की लोगों से अपील, कहा- लोकल सामानों की करें खरीदारी
Share This Post
प्रधानमंत्री मोदी का लोगों से आग्रह – दिवाली पर करें लोकल सामानों की खरीदारी
न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश दौरा जारी है | इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी समेत कई जिलों में योजनाओं का उद्घाटन किया | मोदी ने 9 मेडिकल कॉलेजों समेत पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का भी शुभारंभ किया | इसके साथ ही उन्होंने लोगों से दीपावली के मौके पर लोकल सामानों की खरीदारी का आग्रह किया |
पहले की सरकारों ने नहीं दिया स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान
पीएम मोदी ने कहा, “देश ने कोरोना महामारी से अपनी लड़ाई में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया है | बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से, मां गंगा के अविरल प्रताप से, काशीवासियों के अखंड विश्वास से, सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन का अभियान सफलता से आगे बढ़ रहा है | आजादी के बाद से ही देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया | पहले की सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं को गरीबों और गांव से दूर रखा |
2 करोड़ गरीबों का हुआ मुफ़्त इलाज
उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं | इससे किसी बीमारी की शुरुआत को पता करने में सुविधा होगी | PM मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने 2 करोड़ से अधिक गरीबों का अस्पताल में मुफ्त इलाज भी करवाया है | हमसे पहले जो सरकार में रहे, उनके लिए स्वास्थ्य सेवा पैसा कमाने, घोटालों का जरिया रही है | गरीब की परेशानी देखकर भी, वो उनसे दूर भागते रहे |