YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Police sent a notice to singer Neha Singh Rathore regarding the lyrics of the song Ka Ba Part 2, asked 7 questions

गायिका नेहा सिंह राठौर को का बा पार्ट- 2 गाने के बोल को लेकर पुलिस ने नोटिस भेज पूछे 7 सवाल

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes

नई दिल्ली (नेशनल थॉटस) : ‘का बा’ फेम गायिका नेहा सिंह राठौर वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार का बा पार्ट- 2 के चलते कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. गायिका नेहा ने पार्ट- 2 गाने में कानपुर में मां-बेटी के जलने वाली घटना से लेकर बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया है. इस गाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गायिका को नोटिस भेज 7 सवालों का जवाब 3 दिन में देने को कहा है. पुलिस का कहना है कि गायिका ने गाने के जरिए समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की है.

का बा पार्ट-2 गाने में नेहा ने योगी सरकार पर निशाना साधा :
अब अगर नेहा के यूपी में का बा पार्ट- 2 के बोल को सुने तो गायिका ने कानपुर अग्निकांड का जिक्र कर बोला, का बा? यूपी में का बा? मां-बेटी को आग में झोंका यूपी सरकार बा.. गाने के आगे के बोल यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर हैं. बोल है।  आग लगी तो जरिहें हिंदू-मुसलमान बा, ए बाबा यहि जाना अब्दुल के मकान बा? इसी तरह गाने में लोकतंत्र को लेकर भी टिप्पणी कर नेहा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

यूपी पुलिस ने इस गाने को लेकर भेजे नोटिस में 7 सवालों के जवाब मांगे हैं :

1- वीडियो में आप स्वयं है या नहीं?
2- अगर आप वीडियो में खुद हैं तो बताए ये वीडियो आपके यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट पर आपने खुद अपलोड किया था कि नहीं?
3- Neha Sing Rathore Channel यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपका है कि नहीं? अगर हैं तो क्या ये आपके द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है?
4- वीडियो में गाया गाने के बोल क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?
5- अगर ये गाना आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती है या नहीं?
6- अगर ये गाना किसी और ने लिखा है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि करायी गई थी कि नहीं?
7- गाने के बोल से समाज में पड़ने वाले प्रभाव से आप अवगत है या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है