Prabhas 25 : 7 अक्टूबर को दे सकते है फैंस को बड़ा तोहफा, क्या होगा नई फिल्म का ऐलान ?
Share This Post
प्रभास की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार
न्यूज डेस्क : बाहुबली फिल्म से पूरे भारत में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता प्रभास ने फैंस के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है | प्रभास ने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है | एक्टर की फिल्मों का उनके फेंस को हमेशा से ही इंतजार रहता है | एक्टर इन दिनों फिल्म राधे श्याम को लेकर सुर्खियों में हैं |
प्रभास की इतिहास दोहराने की इच्छा
माइथोलॉजी से लेकर एक्शन एंटरटेनर तक, रोम-कॉम से लेकर साइंस फिक्शन तक, भारतीय सुपरस्टार प्रभास हर गुजरते साल के साथ कुछ नया करने से पीछे नहीं हट रहे हैं | शायद यही कारण है कि इतिहास फिर से खुद को दोहराने के लिए तैयार है |
एक्टर जल्द करेंगे घोषणा
खबरों की माने तो, “प्रभास की 25वीं फिल्म निश्चित रूप से अद्भुत होगी और सुपरस्टार जल्द ही एक विशेष घोषणा करेंगे | जबकि फ़िल्म से जुड़ी जानकारी को गोपनीय रखा गया है | दुनिया भर में प्रभास के प्रशंसक 7 अक्टूबर 2021 को उनकी 25वीं फिल्म की घोषणा सुनकर बेहद खुश होंगे जिसका अब सभी को बेसब्री से इंतज़ार है |