राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 76 वां जन्मदिन आज, प्रधानमंत्री समेत दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
Share This Post
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
न्यूज डेस्क : आज का दिन देश के प्रथम व्यक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए बहुत कहा है | वह आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहे है | इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण, उन्होंने खुद को पूरे देश के लिए प्रिय बना लिया है | मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने दी राष्ट्रपति को बधाई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी राष्ट्रपति के लंबे उम्र की कामना करते हुए कहा, “माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | राष्ट्र सेवा के प्रति आपका जोश प्रेरणादायक है | आप गौरव के साथ भारत की सेवा करते रहें |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 में हुआ था और वो भारत के 14वें और राष्ट्रपति हैं | उन्हें 25 जुलाई 2017 को 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए | 25 जुलाई 2017 को भारतीय उच्चतम न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने उन्हें भारत के राष्ट्रपति के पद की शपथ दिलाई थी |