नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा है कि पंडित हरिराम अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे काव्य संग्रहों एवं अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ हमारे जीवन में सदैव उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है;
“हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन से दुखी हूं। अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे कविता संग्रहों और अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ, वे हमेशा हमारे जीवन में उपस्थित रहेंगे। उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।”