अमेरिकन थोरैसिक सोसाइटी (एटीएस) पुरस्कार समिति ने प्रो राज कुमार को सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में ATS 2024 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में वार्षिक एटीएस लोक सेवा पुरस्कार के लिए चुना।
यह लोक सेवा पुरस्कार सार्वजनिक और जनसंख्या स्वास्थ्य समानता, वायु गुणवत्ता में सुधार, तंबाकू के उपयोग का उन्मूलन, फेफड़ों की बीमारी की रोकथाम, वकालत, संचारी श्वसन रोगों के बेहतर प्रबंधन फेफड़ों की बीमारियों, नींद के स्वास्थ्य या गंभीर देखभाल से संबंधित क्षेत्रों में जिनका योगदान होता है उनको समर्पित है।
प्रो राज कुमार फेफड़ों से सम्बंधित बिमारियों, वायु गुणवत्ता में सुधार व तंबाकू को छुड़वाने के क्षेत्र में पिछले 2 दशकों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं वर्तमान में प्रो कुमार वल्लभभाई पटेल चेस्ट के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं और व्यक्तिगत रूप से ५ लाख से अधिक लोगों को तंबाकू छुड़वाने का काम किया है।
वर्ष 2014 में इनके द्वारा दिए गए क्विट लाइन का प्रोपोजल को सरकार ने फिर से मंगवाया और 30 मई 2016 में भारत की अपनी पहली क्विट लाइन सर्विस वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (दिल्ली विश्वविद्यालय) में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री रहे माननीय श्री जय प्रकाश नड्डा द्वारा शुरू की गई और एक टोल फ्री नंबर 1800112356 भी जारी किया गया जो केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी के साथ प्रिंट है और तब से वे इसके प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के पद पर भी कार्यरत हैं।