24 घंटे फ्री बिजली देना सिर्फ अरविंद केजरीवाल को आता है :- विधायक शिवचरण गोयल
Share This Post
दिल्ली, पंजाब के बाद राजस्थान पर नजर
नेशनल थॉट्स, जयपुर : दिल्ली और पंजाब में जीत के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर अब राजस्थान पर है | जहां लगातार आम आदमी पार्टी अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई है | जिसके चलते यहाँ पर लगातार जनहित के मुद्दे उठ रहे है और लगातार संगठन निर्माण के लिए बैठकों का दौर जारी है।
विधायक शिवचरण गोयल ने राजस्थान के जयपुर में किया कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित
इस दौरान दिल्ली के मोतीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने जयपुर के सांगानेर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि आम आदमी पार्टी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की पहली ऐसी पार्टी है, जहां आम आदमी मिलकर सरकार बनाते हैं | हमारी पार्टी में भ्रष्टाचार से लिप्त व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है |
विधायक के तीखे बोल
कांग्रेस, बीजेपी दोनों ही पार्टी अपने अंत पर है | वहाँ से जो अच्छे लोग पार्टी में आ रहे हैं हम उन्हें गले लगा रहे हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार जीतने के बाद सभी के लिए बिना भेदभाव किए, संविधान की अक्षरशः पालन करते हुए काम करेगी | मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने पच्चास यूनिट बिजली फ्री की घोषणा के बाद राजस्थान की जनता को आठ-आठ घंटों की बिजली कटौती की |
कांग्रेस सरकार की विफलता का सबूत
यही कांग्रेस सरकार की विफलता का सबूत है | बिजली फ्री के बाद भी 24 घंटे बिजली देना और विभाग को मुनाफ़े में ले जाना यह एक जादू है और यह जादू सिर्फ CM अरविंद केजरीवाल को आता है | कोई नकल करने से पहले अपनी नियत भी साफ कर लें | बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आम आदमी पार्टी की इस बार सरकार बनाने के लिए भरपूर सहयोग प्रदान करने का एक सूर में आश्वस्त किया |